Instagram Threads App Kya Hai | Threads App Download and account | Thread App feature

Hello इस Post मे हम आपको Instagram Threads App के बारे मे सारी जानकारी देंगे

  • Instagram Threads App क्या है ?
  • Instagram Threads App को Download कैसे करे और Account कैसे बनाए ?
  • Instagram Threads App मे Features कैसे है ?

Instagram Threads App क्या है (What is Instagram Threads App)

Instagram Threads App दुनिया की सबसे बड़ी Social media company Meta द्वारा बनाई गई ऐप है, जिसके के CEO MARK ZUCKERBERG ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म twitter को टक्कर देने के लिए अपनी एक नई एप (Threads) 6 जुलाई को लॉन्च की है | यह एप देखने मे इंस्टाग्राम और फीचर्स मे कुछ twitter जैसी है | Threads App इंस्टाग्राम का दूसरा वर्जन है, इसमे आप वीडिओ ओर फोटो की जगह टेक्स्ट और लिरिक्स कंटेन्ट डाल सकते है | आपको पता होगा कि जब से Twitter पैड वर्जन हुआ है इसके यूजर कम हो गए है | Instagram Threads App लॉन्च होने के बाद Elon Musk को सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है, क्योंकि यह एप फ्री है और इसको Instagram से कनेक्ट भी किया जा सकता है | Threads App को इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है जो 100 से ज्यादा देशों मे एक साथ लॉन्च कर दिया है | इस एप को लॉन्च करते ही 4 घंटे के अंदर 50 लाख लोगों ने signup किया है |

Instagram Threads App को Download कैसे करे और Account कैसे बनाए ?

Instagram Threads App आईफोन और एंड्रॉयड यूजर दोनों use कर सकते है | इसको डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे –

  • सबसे पहले आपको Apple Store या Google Play Store पर जाना होगा |
  • इसके बाद Instagram Threads App सर्च करके आप इसको आसानी से इंस्टॉल कर सकते है |
Instagram Threads App Kya Hai and how to download Thread app

Instagram Threads Account कैसे बनाए( How to Make Thread Account)

आप भी Instagram Threads पर अकाउंट बनाने की सोच रहे है, तो आपको इस पर अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है | अगर आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए sign up कर सकते है |

इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे –

  • अपने IOS या Android स्मार्टफोन पर Threads एप डाउनलोड करे ।
  • एप खोलने के बाद “Log in With Instagram” पर क्लिक करे । जिससे आपकी Instagram की प्रोफाइल इम्पोर्ट हो जाएगी। अगर आपको अपना बायोडाटा, लिंक और प्रोफाइल पिक्चर चेंज करना हो तो कर सकते है। इसके लिए आपको मैन्युअल रूप से हर आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • एप खोलने के बाद “Log in With Instagram” पर क्लिक करे । जिससे आपकी Instagram की प्रोफाइल इम्पोर्ट हो जाएगी। अगर आपको अपना बायोडाटा, लिंक और प्रोफाइल पिक्चर चेंज करना हो तो कर सकते है। इसके लिए आपको मैन्युअल रूप से हर आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।

Instagram Threads App मे Features कैसे है ? (Threads App feature)

  • Threads app इंस्टाग्राम की तरह ही है, इंस्टाग्राम मे सिर्फ एक फोटो और विडिओ पोस्ट कर सकते थे वही इस एप मे हम फोटो, विडिओ के साथ लिंक ओर टेक्स्ट भी डाल सकते है|
  • इस एप मे आप 5 मिनिट तक लंबे विडिओ ओर एक साथ 10 फोटो शेयर कर सकते हो ।

  • इस एप मे आप 500 कैरेक्टर्स तक पोस्ट कर सकते है जो की ट्विटर मे सिर्फ 250 कैरेक्टर्स तक ही है ।
  • Threads app मे इंस्टाग्राम की तरह डायरेक्ट मैसेज कर सकते है।
  • आपको जिस चीज मे इन्टरेस्ट हो आप उस सेलिब्रिटी और लोगों को फॉलो कर सकते है ।
  • Threads app मे आप इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह अपने Thoughts कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते है ।
  • पोस्ट करने के बाद आप चुन सकते है की कौन आपको रिप्लाई और मेंशन कर सकता है।
  • Threads app और instagram इंटरकनेक्टेड है, अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करते हो तो वह थ्रेड्स ऐप मे भी ब्लॉक हो जाएगा और आप अपनी प्रोफाइल को भी प्राइवेट रख सकते है।
Instagram thread App Feature
Instagram thread App Feature

Instagram Threads App FAQs:

Q.-1. – Threads App क्या है ?

Ans. – इस एप मे आप टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोटो और विडिओ शेयर कर सकते है।

Q.- 2. – Threads App के यूजर्स कितने है ?

Ans. – इस एप के लॉन्च होते ही 100 मिलियन लोगों ने साइन–अप किया है ।

Q.-3. – Threads App को डाउनलोड कर सकते है ?

Ans. – जी हाँ ये एप IOS और Android के play store पर उपलब्ध है।

Q.-4. – Threads App का मालिक कौन है ?

Ans. – meta कंपनी जो facebook ओर इंस्टाग्राम के भी मालिक है ।

Q.-5. – क्या Instagram Thread App पर Blue Tick मिलेगा ?

Ans. – अभी तक तो कोई ऑप्शन नहीं दिया है पर जिनका इंस्टाग्राम पर Blue Tick है उनकी प्रोफाइल पर नजर आ रहा है।

Conclusion

उम्मीद है आपको Instagram Thread App Kya hai , Thread app Download कैसे करे और Instagram Thread App Feature के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी। क्या meta इस App ko Twitter ओर अन्य App की तरह फेमस कर पाता है या नहीं ।  

3 thoughts on “Instagram Threads App Kya Hai | Threads App Download and account | Thread App feature”

  1. Pingback: केला खाने के फायदे, Banana Benefits: उपयोग ओर नुकसान जाने - dailytadkanews

  2. Pingback: OMG -2 Trailer Release: जाने OMG -2 Trailer Review और Release Date - dailytadkanews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
National Mango Day: आम खाने 7 ताज़ा तरीन फायदे? अब तलाक के बाद किसके रहेगा हार्दिक और नतासा का बेटा अगस्त्य? Top 10 Movie, Show & Web Series Like The Boys you Must Watch! Top Fashionable Celebrities at Anant Ambani and Radhika Merchant’s Wedding. रियल लाइफ मे ऐसी है मिर्जापुर की सलोनी त्यागी, ‘नेशनल क्रश बनकर कर गईं सबका पत्ता साफ’ 07 Anti Oxidants food for glowing and shining skin? Some Photos From Anant Ambani & Radhika Merchant’s Haldi Ceremony? इस बारिश के मौसम मे यह 7 डिश घर पर बना कर जरूर खाये? जबरदस्त रेंज और कम दाम के साथ लॉंच होने वाली Maruti Suzuki EVX? सस्ते दाम पे धमाकेदार फीचर्स के साथ आ रही है Hero xoom 110 जानिए क्या कीमत है।