लाडला भाई योजना: महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडली बहन योजना’ की तर्ज पर पुरुषों के लिए ‘लाडला भाई योजना’ की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत युवाओं को हर महीने 10 हजार रुपए तक दिया जाएगा।’Ladla Bhai Yojana’
Maharashtra ‘Ladla Bhai Yojana’ : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में चुनाव से पहले ‘लाडला भाई योजना’ की शुरुआत के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस योजना के तहत, 12th पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपए, डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए, और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। इसके साथ ही, युवाओं को एक साल तक अप्रेंटिसशिप करने का भी मौका मिलेगा।
यह भी पढे: रक्षाबंधन पर बेटियो को इस योजना मे सरकार दे रही है 4 लाख रुपए? Sukanya samriddhi yojana
क्या खास है लाडला भाई योजना मे? (Ladla Bhai Yojana Eligibility Criteria)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र मे इन भाइयो को हर महीने 10,000 रुपये मिलेंगे।
12वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 6000 रुपये दिए जाएंगे।
डिप्लोमा कर रहे युवाओं को सरकार हर महीने 8000 रुपये देगी।
जबकि ग्रेजुएट पास युवाओं को सरकार हर महीने 10000 रुपये देगी।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ? (Ladla Bhai Yojana)
जो उम्र 18 से कम और 35 से ज्यादा हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
12वीं पास छात्रों को महीने के 6,000 रुपये मिलेंगे।
डिप्लोमा धारकों को महीने के 8,000 रुपये मिलेंगे।
एक युवा स्नातक को महीने के 10,000 रुपये का वेतन मिलेगा।
योजना से जुड़ी नियम और शर्तें क्या हैं?
युवाओं को एक साल तक फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करनी होगी। इससे उन्हें कार्य अनुभव मिलेगा और वे कुशल जनशक्ति में सहायता प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही, उन्हें वहां वजीफा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
यह भी पढे: Royal Enfield Guerrilla 450: एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ ‘गुरिल्ला 450’ और कीमत है इतनी?
जब युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं, तो उन्हें संबंधित कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा। अगर कंपनी को उनका काम पसंद आता है, तो वे उन्हें वहां नौकरी दे सकती है। इसके अतिरिक्त, युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा वेतन के अलावा भी अधिक राशि मिल सकती है।
‘लाडला भाई योजना’ के लिए महत्वपूर्ण बाते? (Ladla Bhai Yojana)
- योजना के लिए आवश्यकता है कि आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो।
- न्यूनतम शिक्षा मानदंड: 12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर होना चाहिए।
- निवासी का महाराष्ट्र में होना चाहिए।
- कार्यरत महाराष्ट्र में होना चाहिए।
- नियोक्ता के रूप में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार वेब पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।
- ईपीएफ, ईएसआईसी, जीएसटी, डीपीआईटी और उद्योग आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए और निगमन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
योग्यता | राशि |
12वी पास | 6 हजार रुपये |
डिप्लोमा | 8 हजार रुपये |
ग्रेजुएट | 10 हजार रुपये |
कब शुरू होगी लाडला भाई योजना?
महाराष्ट्र सरकार ने 27 जून को अपने बजट में ‘लाडली बहन’ योजना की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को हर 1500 रुपये देने की घोषणा की गई है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए है और इसे जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि लाडला भाई योजना भी शुरू हो सकती है।
एकनाथ शिंदे ने बताया कि युवक एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करेगा और उसके बाद उसे काम का अनुभव मिलेगा। उस अनुभव के आधार पर उसे नौकरी मिल जाएगी और हम प्रदेश और देश के उद्योग जगत को कुशल युवा देने का काम कर रहे हैं। सरकार युवाओं को उनकी नौकरियों में कुशल बनाने के लिए भुगतान करने जा रही है।
तो दोस्तो, अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो और ऐसे ही हर दिन अपडेट रहने के नीचे दिये गए NOTIFICATION Bell को ऑन कर दीजिए।
धन्यवाद!!! dailytadkanews.com
Hemant Suthar,
नमस्ते, मेरा नाम Hemant है और मे सूरत से हूँ। मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट न्यूज़ से संबंधित था| बचपन से ही वेब डेवलोप का बहुत शोक था| मुझे आर्टिक्ल के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 1.5 साल से काम कर रहा हूँ। अब, DailyTadkaNews की सहायता से, मैं आप तक जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ।
धन्यवाद!!!
Pingback: Chandigarh-Dibrugarh Express: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रेन मे से कम से कम 2 या