CMF Phone 1: Nothing का धमाकेदार मोबाइल लॉंच हो रहा 5000mAH बैटरि के साथ 8 जुलाई को,जानिए क्या कीमत है?

हैलो! दोस्तो कुछ साल पहले Nothing ने 2022 अपना पहला मोबाइल लॉंच किया था जिसका नाम Nothing Phone 1 था। इसके लाजवाब लूक के कारण यह मार्केट मे लगभग सबका पंसदीदा मोबाइल बन चुका था। अब nothing अपना नया मोबाइल लॉंच करने जा रहा है CMF Phone 1 8 जुलाई को, बहोत सस्ते दाम मे लॉंच होने वाला है, जानिए क्या कीमत, बैटरि, कमेरा निवहे स्क्रोल कीजिये।

CMF Phone 1 Specification?

CMF Phone 1 by Nothing की स्पेसिफिकेशन के बारे मे बात करे तो इसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED टचस्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC, इसके बगल में डेप्थ सेंसर के साथ 50 MP का रियर कैमरा, 16 MP सेल्फी स्नैपर और 5,000 mAh बैटरी 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ ।

CMF Phone 1 Price?

इसकी की प्राइस के बारे मे बात करे तो CMF ने अभी तक प्राइस का खुलासा नहीं किया है, पर इसकी प्राइस का अंदाज़ा लगे जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत विवरण की पुष्टि नहीं की है, टिपस्टर योगेश बरार का दावा है कि सीएमएफ फोन 1 भारत में बैंक कार्ड के साथ 15,999 रुपये की रियायती कीमत पर लॉन्च होगा। यह 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए होगा। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला दूसरा मॉडल भी होगा, जिसकी कीमत बैंक छूट के बाद 17,999 रुपये बताई जा रही है।

CMF Phone 1 Camera?

CMF Phone 1 मे कैमरा क्वालिटी बहोत अच्छी है डुअल रियर कैमरा सेटअप होने का कहा जा रहा है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला सोनी 50MP-मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा। कंपनी दावा कर रही है कि यह डिवाइस “प्राकृतिक रूप से सुंदर फोटोस” खींचेगा। इसमें अल्ट्रा XDR सुविधा भी है, जिसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है कि यह धूप की परवाह किए बिना आपके फोटो को लाजवाब बना देगा।

CMF Phone 1 Battery?

CMF Phone 1 मे 5000mAH की बैटरि है जिससे एक दिन आप आराम से मोबाइल को यूज कर सकते है और 33W का फास्ट चार्जिंग है ओर इस फोन मे Type-C चार्जिंग केबल है।

CMF Phone 1 Design?

फोन मे कई सारे अच्छे अच्छे फीचर्स दिये गए है 120 Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED टचस्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC, इसके बगल में डेप्थ सेंसर के साथ 50 MP का रियर कैमरा, 16 MP सेल्फी स्नैपर और 5,000 mAh बैटरी 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ । हैंडसेट 7.97 मिमी मोटा बताया गया है और इसका वजन 195 ग्राम हो सकता है। हालांकि इसकी ब्राइटनेस के बारे मे बात करे तो 2000नीट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसकी पंचहॉल डिस्प्ले है और IP54 वाटेर्प्रूफ है।

CMF Phone 1 Performance?

परफॉर्मेंस ओर स्टोरेज की जानकारी नीचे दी हुई है

  • Processor – MediaTek Dimensity 7300
  • Storage – 256GB
  • Cameras – Main Camera Setup 50MP, Selfie Camera 16MP
  • RAM – Up to 8GB
SpecificationDetails
5GYes
SIM CardDual 5G + 5G
Wi-Fi CallingYes
Back Camera50MP
Front Camera16MP
Battery5000mAH
Charging33W
CableType-C
Mobile Weight
Display6.67inch AMOLED
Brightness
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 7300
StorageUp to 256GB
RAMUp to 8GB
Audio Features
Audio JackUSB Type-C
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionOn-screen
WaterproofYes (IP54)

तो दोस्तो, अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो और ऐसे ही हर दिन न्यू Mobile से अपडेट रहने के नीचे दिये गए NOTIFICATION Bell को ऑन कर दीजिए।

CMF Phone 1

Hemant Suthar,

नमस्ते, मेरा नाम Hemant है और मे सूरत से हूँ। मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट न्यूज़ से संबंधित था| बचपन से ही वेब डेवलोप का बहुत शोक था| मुझे आर्टिक्ल के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 1.5 साल से काम कर रहा हूँ। अब, DailyTadkaNews की सहायता से, मैं आप तक जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। 

धन्यवाद!!!

1 thought on “CMF Phone 1: Nothing का धमाकेदार मोबाइल लॉंच हो रहा 5000mAH बैटरि के साथ 8 जुलाई को,जानिए क्या कीमत है?”

  1. Pingback: Oppo Reno 12 5G: Oppo फोन यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही लॉंच हो रहा है, Confirmed News? - Daily Tadka News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
National Mango Day: आम खाने 7 ताज़ा तरीन फायदे? अब तलाक के बाद किसके रहेगा हार्दिक और नतासा का बेटा अगस्त्य? Top 10 Movie, Show & Web Series Like The Boys you Must Watch! Top Fashionable Celebrities at Anant Ambani and Radhika Merchant’s Wedding. रियल लाइफ मे ऐसी है मिर्जापुर की सलोनी त्यागी, ‘नेशनल क्रश बनकर कर गईं सबका पत्ता साफ’ 07 Anti Oxidants food for glowing and shining skin? Some Photos From Anant Ambani & Radhika Merchant’s Haldi Ceremony? इस बारिश के मौसम मे यह 7 डिश घर पर बना कर जरूर खाये? जबरदस्त रेंज और कम दाम के साथ लॉंच होने वाली Maruti Suzuki EVX? सस्ते दाम पे धमाकेदार फीचर्स के साथ आ रही है Hero xoom 110 जानिए क्या कीमत है।